कोरोना के नए मरीजों के मामले में पहली बार शीर्ष आठ में आया बिहार, जानें राज्‍यवार आंकड़े

कोरोना के नए मरीजों के मामले में पहली बार शीर्ष आठ में आया बिहार, जानें राज्‍यवार आंकड़े

सुमन कुमार

कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई सही दिशा में बढ़ती दिख रही है। सोमवार के मुकाबले मंगलवार को देश में कोरोना संक्रमित नए मरीजों की संख्‍या में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली मगर खास बात ये रही कि देश के कई जिले ऐसे भी हैं जहां पहले तो कोरोना के मामले सामने आए थे मगर अब पिछले 28 दिन से एक भी मामला नहीं आया है। सरकार इसे बड़ी कामयाबी की तरह देख रही है।

पढ़ें- Special Report: साफ-सफाई की अहमियत बताती कोरोना महामारी

देश में क्‍या है मरीजों की स्थिति

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार की शाम तक भारत में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव पीड़ितों की संख्या 22010 पहुंच गई है। एक्‍ट‍िव पीड़‍ितों में विदेशी मरीज भी शामिल हैं। अभी तक 7026 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक इस संक्रमण से पूरे देश में 937 लोगों की मौत हुई है। एक माइग्रेटेड मरीज को मिलाकर देश में कोरोना के कुल कन्‍‍‍‍‍फर्म 29974 मामले हो गए हैं।

आंकड़ों में देखें पिछले 24 घंटे का हाल

पिछले 24 घंटे के आंकड़े देखें तो देश भर में कोविड19 के 1594 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 665 मरीज कोरोना मुक्‍त घोषित किए गए हैं। इसी अवधि में 51 और मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है। राहत की बात है कि सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को नए मरीजों की संख्‍या में कोई बड़ा उछाल नहीं देखने को मिला। रविवार को जहां 1975 नए मरीज सामने आए थे वहीं सोमवार को ये संख्‍या सिर्फ 1463 ही रही यानी रविवार के मुकाबले 512 मामले कम सामने आए। हालांकि मंगलवार को 1594 नए मरीज आए यानी सोमवार के मुकाबले 131 मरीज ज्‍यादा।

देश में कितने टेस्‍ट

देश में कोरोना टेस्‍ट की गति मंगलवार को और तेज हो गई है। सोमवार की सुबह 9 बजे तक देश में कुल 6 लाख 65 हजार 819 टेस्‍ट किए गए थे जो कि मंगलवार की सुबह 9 बजे तक 7 लाख 16 हजार 733 पर पहुंच गया, यानी 24 घंटों में देश में 50914 टेस्‍ट किए गए। इससे पहले कि 24 घंटों में 40510 टेस्‍ट किए गए थे। यानी अगले 24 घंटों में ये संख्‍या 10 हजार से भी बढ़ा दी गई है। व कुल टेस्‍ट और कोरोना के कन्‍फर्म मामलों का अनुपात निकालें तो देश में प्रति 100 टेस्‍ट में कन्‍फर्म कोरोना मामले की दर आज 4.26 से घटकर 4.18 पर आ गई है। सिर्फ दो दिन पहले ये दर 4.3 थी। अगर पूरी दुनिया के टेस्‍ट के आंकड़ों को देखें तो ब्रिटेन, फ्रांस जैसे कोरोना से बुरी तरह प्रभावित देश अब कुल टेस्‍ट के मामले में भारत से पीछे हो गए हैं।

राज्‍यों का हाल

कोरोना के राज्‍यवार आंकड़ों की बात करें तो मंगलवा को जो 1594 नए मामले आए हैं उनमें 1475 देश के 8 राज्‍यों में सिमटे हुए हैं। इसमें से भी 1159 सिर्फ चार राज्‍य महाराष्‍ट्र, गुजरात, मध्‍य प्रदेश और दिल्‍ली में हैं। 522 नए मरीजों के साथ सूची में आज भी महाराष्‍ट्र सबसे ऊपर है जबकि 247 नए मरीजों के साथ गुजरात दूसरे और 200 नए मरीजों के साथ मध्‍य प्रदेश तीसरे स्‍थान पर है। 190 नए मरीजों के साथ दिल्‍ली चौथे स्‍थान पर है।  इसके अलावा उत्‍तर प्रदेश में 88, आंध्र प्रदेश में 82, राजस्‍थान में 77 और बिहार में 69 नए मरीज सामने आए हैं।

 

पढ़ें- कोरोना वायरस की हर जानकारी और मदद के लिए यहां देखें राज्यवार हेल्पलाइन नंबर

राज्य                             

कुल          

ठीक हो चुके       

मौतें      

आंध्र प्रदेश

1259

258

31

अंडमान-निकोबार 

33

11

0

अरुणाचल प्रदेश

1

1

0

असम

38

27

1

बिहार

346

57

2

चंडीगढ़ 

40

17

0

छत्तीसगढ़

37

32

0

दिल्ली

3108

877

54

गोवा

7

7

0

गुजरात 

3548

394

162

हरियाणा

296

183

3

हिमाचल प्रदेश 

40

22

1

जम्मू एवं कश्मीर 

546

164

7

झारखंड

103

17

3

कर्नाटक

520

198

20

केरल

482

355

4

लद्दाख

22

16

0

मध्य प्रदेश 

2368

361

113

महाराष्ट्र 

8590

1282

369

मणिपुर

2

2

0

मेघालय

12

0

1

मिजोरम

1

0

0

नागालैंड

0

0

0

ओडिशा

118

37

1

पुडुचेरी

8

3

0

पंजाब

313

71

18

राजस्थान

2262

669

46

तमिलनाडु

1937

1101

24

तेलांगना

1004

321

26

त्रिपुरा

2

2

0

उत्तराखंड

51

33

0

उत्तर प्रदेश 

2043

400

31

वेस्ट बंगाल

697

109

20

भारत में कुल मामले

29974*

7027

937

* 140 मामले पुष्टिकरण के लिए राज्‍यों के पास हैं।

इसे भी पढ़ें-

त्वचा की दरारों से भी शरीर में जा सकता है कोरोना वायरस, हाथ धोने के लिए इन 5 बातों का रखें ध्यान

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।